अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की जनसुनवाई के प्रकरण जल्द निस्तारित करें। उन्होंने अधिकारियों को आगामी 14 अगस्त को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई से पूर्व इन प्रकरणों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर गुरूवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत 27 जुलाई को सर्किट हाऊस में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण ई सुगम के माध्यम से संबंधित कार्यालयों को पहुंचा दिए है इन्हें जल्द निस्तारित करें। सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई कर जनसुनवाई में उपस्थित लोगों को जानकारी दें।