अजमेर। मुख्यमंत्री पशुधन निशुल्क दवा योजना की वर्षगाठ पर 13 अगस्त को प्रदेश में आयोजित होने वाले 3 हजार नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर अब कल 14 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। शिविरों का आयोजन निकटतम पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. रोशन लाल देव के अनुसार अजमेर जिले में 13 अगस्त को 125 पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था, जो कि अब कल 14 अगस्त को आयोजित होंगे। पशु चिकित्सा शिविरों में सामान्य उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।