अजमेर। राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्घ घुमन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोपाल केसावत 16 अगस्त को प्रात: 8 बजे जयपुर से रवाना होकर अजमेर आएंगे। वे यहां जिला संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रात: 10 बजे विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्घ घुमन्तु जाति की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित संभाग स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
श्री केसावत संभाग स्तरीय बैठक के पश्चात् दोपहर 2 बजे दरगाह शरीफ जाएंगे। दोपहर 3 बजे सोफिया कॉलेज के पीछे इन्द्रा कॉलोनी में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सायं 4 से 5 बजे तक सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन 17 अगस्त को प्रात: 8 बजे श्री केसावत भीलवाडा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।