संसदीय सचिव कुमावत का कार्यक्रम

अजमेर। संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत अजमेर दौरे के अपने कार्यक्रम के तहत भिनाय, बांदनवाडा, बिजयनगर एवं मसूदा में विकास कार्यों का उद्घाटन व विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
कार्यक्रमानुसार श्री कुमावत जयपुर से आज सायं 8 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बजे बांदनवाडा पहुंचेंगे। 31 अगस्त को प्रात: 10 बजे बादंनवाडा से भिनाय के देवलिया कला, बगराई गुडा गांवों का दौरा करेंगे। पुन: बादंनवाडा आकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन एक सितम्बर को बादंनवाडा में जनसुनवाई करेंगे।
श्री कुमावत 2 सितम्बर को प्रात: साढे 9 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में 58 वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। यहां से रवाना होकर प्रात: सवा 11 बजे मसूदा में किसान सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3 बजे पुन: बादंनवाडा पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 3 सितम्बर को प्रात: साढे 8 बजे बादंनवाडा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!