पंजीयन शिविर 6 सितम्बर को

अजमेर।  उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत रूपनगढ तहसील किशनगढ में 6 सितंबर को एक दिवसीय पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक चन्द्रभान अग्रवाल के अनुसार शिविर में बेरोजगार युवाओं का पंजीयन, नवीनीकरण, व्यवसायिक मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना तथा अक्षत कौशल योजना की जानकारी देने के साथ राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास कार्पोरेशन के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के आवेदन पत्र भी भरवाये जाएंगे। इसके लिए आशार्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि तथा जाति आदि के समस्त मूल प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक होगा।

error: Content is protected !!