मुक्केबाजी खेल के लिए चयन 7 सितम्बर से

अजमेर। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेल प्रशिक्षण केन्द्र इंदिरा गांधी स्टेडियम अलवर में मुक्केबाजी खेल के लिए बालक-बालिकाओं की दो दिवसीय चयन प्रक्रिया आगामी 7 सितम्बर से की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी खेल प्रशिक्षण केन्द्र अलवर एस.एन. प्रभाकर के अनुसार चयन प्रक्रिया के तहत आवसीय खेल योजना में मुक्केबाजी (बालक वर्ग), गैर आवासीय खेल योजना में मुक्केबाजी (बालिका वर्ग) के लिए चयन किया जाएगा। चयन के लिए अभ्यर्थी की आयु 12 से 18 वर्ष के मध्य, राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय/ राज्य/जिला स्तर पर एक खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण/रजत/कांस्य पदक व टीम खेल में स्वर्ण या रजत पदक प्राप्त किया हो एवं शिक्षा विभाग पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में तीन स्थान प्राप्त किया हो, इसके अलावा जिस खिलाड़ी ने टीम खेल में राज्य/ राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में टीम का प्रतिनिधित्व किया हो वो भी सम्मिलित हो सकते हैं।
श्री प्रभाकर के अनुसार अभ्यर्थी का अन्तिम चयन दक्षता परीक्षा, स्कूल शिक्षा, आयु प्रमाण पत्र व स्वास्थ्य परीक्षण पर निर्भर रहेगा। रिक्त स्थानों के अनुसार चयनित होने पर खिलाडिय़ों के छात्रावास में प्रवेश दिया जायेगा। जहां उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण, भोजन, आवास, खेल किट और चिकित्सकीय व्यय एवं बीमा सुविधा भारतीय खेल प्राधिकरण के नियमों के अनुसार प्रदान किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रभारी, भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र अलवर को 7 सितम्बर को भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल प्रशिक्षण केन्द्र इंदिरा गांधी स्टेडियम अलवर में सुबह 8 बजे अपने मूल प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, दो प्रतियों में प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उपस्थित होकर रिपोर्ट कर सकेंगे।

error: Content is protected !!