अजमेर के 8 वार्डो में नये राशनकार्ड वितरण प्रारंभ

अजमेर। जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार अजमेर के 8 वार्डो में नये राशनकार्ड का वितरण आज से प्रारंभ कर दिया है। राशनकार्ड वितरण की यह प्रक्रिया जारी रहेगी आगामी चरण में अन्य वार्डो में भी नये राशनकार्ड प्रगणकों के माध्यम से वितरित करवाए जाएंगे। नये राशनकार्ड संबंधी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-0145-2621030 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
श्रीमती डागा के अनुसार आज से वार्ड संख्या-8 में रा.उ.मा.वि. पहाडगंज, वार्ड संख्या-9 में सामुदायिक भवन अजयनगर, वार्ड संख्या-10 में शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल भगवानगंज, वार्ड संख्या-11 में खेल मैदान के सामने चन्द बरदाई नगर, वार्ड संख्या-12 में रा.उ.बा.मा.वि. रामगंज, वार्ड संख्या-13 में नारीशाला सुभाष नगर, वार्ड संख्या-19 में आर्यपुत्री बा.उ.मा.वि. प्लाजा रोड एवं वार्ड संख्या-20 में ख्वाजा उस्मानिया मा.वि. इमामबाडा में नये राशनकार्डों का वितरण हो रहा है।
उन्होंने बताया कि ए.पी.एल राशनकार्ड हेतु 10 रूपए की राशि राशनकार्ड प्रगणक के पास जमा कर राशनकार्ड वितरित किए गए। बीपीएल, अन्त्योदय के राशनकार्ड निशुल्क वितरित किए गए। साथ ही नये राशनकार्ड को प्राप्त करने हेतु पुराना राशनकार्ड नहीं होने संबंधी शपथ पत्र प्रगणक को प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता नया राशनकार्ड प्राप्त करने के बाद भी वर्तमान में जिस राशन की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर रहे है, अग्रिम आदेश तक उसी दुकान से खाद्य सामग्री प्राप्त करते रहेंगे। इस प्रकार वितरण की वर्तमान व्यवस्था ही लागू रहेगी। इसके अलावा जो उपभोक्ता खाद्य सुरक्षा हेतु चिन्ह्ति किए गये है, वे नये राशनकार्ड पर नोडल प्रभारी से खाद्य सुरक्षा सील लगवाना सुनिश्चित करे।
जिला रसद अधिकारी के अनुसार सरकार की केरोसीन सब्सिडी उपभोक्ताओं के बैंक खातों में स्थानांतरित करने की आगामी योजना के मद्देनजर जिन उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन नही है उनके खाता संख्या भी प्रगणकों द्वारा एकत्रित किए जा रहे है। अत: जिन उपभाक्ताओं के पास गैस कनेक्शन नही है वे राशनकार्ड के लिए अपने खाता संख्या की पासबुक की प्रति भी साथ लेकर उपस्थित होंगे। इन उपभोक्ताओं को केरोसीन प्राप्ति हेतु 5 रूपए का शुल्क लेकर कूपन डायरी का वितरण भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!