अजमेर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र समादेष्टा री एल एन एस राठौर के अनुसार गृह रक्षा स्वयं सेवक पुरूष एवं महिला की भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाईन अजमेर के मैदान में आगामी 25 सितंबर को ली जाएगी। प्रक्रिया के तहत 25 सितंबर को महिला अभ्यर्थी फार्म संख्या 994 से 1021 तथा 1201 एवं पुरूष अभ्यर्थी फार्म संख्या- 1022 से 1400 तक शामिल होंगे। अगले दिन 26 सितंबर को पुरूष अभ्यर्थी फार्म संख्या 1401 से 1809 तक को प्रक्रिया में शमिल किया जाएगा।
श्री राठौर के अनुसार अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं साक्षात्कार परीक्षा में भाग लेने हेतु आगामी 22 सितंबर को अपना प्रवेश पत्र प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक गृह रक्षा अजमेर कार्यालय जिलाधीश परिसर से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गृह रक्षा स्वयं सेवकों की नामांकन प्रक्रिया रिट पीटिशन संख्या 15088/13 के तहत उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा पारित अंतिम आदेशों के अध्ययधीन रहेगी।