केन्द्रीय सहकारी बैंक की साधारण सभा की बैठक 21 को

अजमेर। केन्द्रीय सहकारी बैंक अजमेर की 103 वीं साधारण सभा की बैठक आगामी  21 सितम्बर को प्रात: सवा 11 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित की जाएगी। बैंक के प्रबंध निदेशक बिजेन्द्र कुमार शर्मा के अनुसार बैंक की 168 ग्राम सेवा सहकारी समितियां, 120 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां, 14 अपनी बचत घर महिला सहकारी समितियों एवं अन्य 59 सहकारी समितियों सहित कुल 361 सहकारी समितियों के प्रतिनिधि साधारण सभा में भाग लेंगे।  बैठक में अधिकतम साख सीमा का अनुमोदन, बजट की स्वीकृति, वर्ष 2012-2013 की ऑडिट का अनुमोदन एवं वर्ष 2013-14 में अंकेक्षण नियुक्ति आदि कार्याें पर चर्चा होगी।

error: Content is protected !!