खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश 23 सितम्बर तक

अजमेर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जुलाई 2013 में प्रवेश की अंतिम तिथि विलम्ब शुल्क के साथ 22 सितम्बर 2013 तक बढाई गई थी। लेकिन 22 सितम्बर को रविवार का अवकाश होने के चलते अब 23 सितम्बर 2013 तक शुल्क चालान के साथ प्रवेश आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र निदेशक डॉ. आर.सी. मीणा के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नात्कोत्तर/ स्नातक/पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जा रहे हैं। छात्र अपने प्रवेश फार्म अध्ययन केन्द्रों अथवा क्षेत्रीय केंद्र पर 23 सितम्बर 2013 तक जमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रमों की पूर्ण जानकारी एवं अन्य सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!