अजमेर। मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अनुसार आगामी 26 सितम्बर को प्रात: 10 बजे जयपुर स्थित मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में जन्म-म्त्यु के ऑनलाईन पंजीयन एवं कम्प्यूटरीकृत प्रमाण पत्र जारी करने हेतु तैयार किए गए वेब पोर्टल पहचान का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ के दौरान श्री गहलोत अजमेर जिले के श्रीनगर की ग्राम पंचायत माकडवाली से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे। जिसमें जिला मुख्यालय सीकर एवं कोटा को भी सम्मिलित किया गया है।