अजमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज कल्याण सप्ताह में तीन अक्टूबर को केन्द्रीय कारागृह में अपराधी सुधार दिवस कार्यक्रम के तहत कैदियों की समस्या पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड ने बताया कि इसके तहत कैदियों को उनके परिवार से मिलवाया गया। बंदियों के मध्य वॉलीबाल एवं कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कल चार अक्टूबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन निराश्रित बालगृह केसरगंज में बाल दिवस कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी तथा छात्र-छात्राओं के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराकर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कमजोर वर्ग की बस्तियों में चिकित्सा विभाग की सहायता से बच्चों का स्वास्थ्य का परीक्षण व टीकाकरण कराया जाएगा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में बालक-बालिकाओं के मध्य उनकी रूचि के अनुसार खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी तरह पांच अक्टूबर महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन नारी निकेतन लोहगल अजमेर पर महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी आयोजित होगी एवं महिला एवं बाल विकास के प्रमुख आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिला सशक्तीकरण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। स्वयंसिद्घा योजना के तहत नारी निकेतन में महिलाओं के रोजगार प्रशिक्षण के चयन के संबंध में चर्चा होगी। छ: अक्टूबर जन चेतना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सुभाष नगर स्थित राजकीय सम्प्रेषण गृह में सामाजिक कुरूतियों पर विचार गोष्ठी होगी।
समाज कल्याण सप्ताह का समापन सात अक्टूबर को नि:शक्त कल्याण दिवस के साथ सम्पन्न होगा। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय में नि:शक्त व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र भरवाएं जाएंगे तथा विकलांग पेंशन के आवेदन पत्र भी तैयार किए जाएंगे।