अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के खेलकूद प्रकोष्ठ शहर व देहात इकाई के सयुक्त तत्वाधान में 12 अक्टूबर को श्री राम धर्मशाला में जो सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। उसके रजिस्ट्रेशन की आज अन्तिम तिथि है। खिलाडी रात्री 10 बजे तक इण्डोर स्टेडियम में अपने प्रमाण पत्र को जमा करा सकते है। समारोह श्री राम धर्मशाला में 12 अक्टूबर दोपहर 2ः00 बजे प्रारम्भ होगा जिसमें केटेगरी के हिसाब से खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा। खिलाडियो के साथ-साथ उक्त प्रोग्राम मे शहर के खेल प्रेमी भी आ कर राज्यवर्द्धन जी का उद्वबोधन सुन सकते हैं। देहात अध्यक्ष फरीद खान के अनुसार अनुमान है कि 11 अक्टूबर तक 1000 खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। उनके साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवदत्त पाराशर व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यं शमशेर सिंह रावत भी मौजूद होगें।
-फरीद खान
जिला सयोंजक
मो. 9829070500