मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित

अजमेर। जिले के युवाओं को मतदाता सूची से जोडऩे तथा नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज गुरूवार को जिले की पांच पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीना ने बताया कि 10 अक्टूबर को जिले की केकड़ी, अंराई, सिलोरा, जवाजा एवं पीसागंन पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। शिविर स्थल पर क्षेत्र के बी.एल.ओ. उपस्थित रहे । शिविर में मतदाता सूची भी अवलोकनार्थ रखी गई। ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों ने मतदाता सूची में अपना नाम देखकर संशोधन के लिए आवेदन किया। जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं था उन्होंने हाथोंहाथ नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ज्यादा संख्या में मतदाताओं के नाम नहीं जुड़ पाए है तो उनके लिए मतदाता पंजीकरण शिविर भी आयोजित किए जाएं। जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया। श्री मीना ने बताया कि श्रीनगर, भिनाय एवं मसूदा पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को शिविर आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!