किशोर बालिकाओं के लिए संपूर्ण पोषण आवश्यक-मिर्जा

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जेड बी मिर्जा ने कहा कि किशोरावस्था में बालिकाओं के समुचित पोषण रखा जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों में दी जा रही आयरन फोलिक एसिड की गोलियां एनिमिया जैसी बीमारियों से किशोर बालिकाओं का बचाव कर रही है।
श्री मिर्जा आज प्रात: जिला कलक्टर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोषण आहार में पौष्टिक तत्वों की कमी से एनिमिया होता है। शरीर में आयरन की कमी के चलते यह समस्या गर्भवती महिलाओं, शिशुओं तथा किशोर बालिकाओं में खास तौर पर नजर आती है। अत: चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आयरन की गोलियों का समुचित वितरण सुनिश्चित करें, जिससे एनिमिया जैसी बीमारी से निजात मिल सके।
कार्यशाला के दौरान जिला मातृ एवं शिशु कल्याए अधिकारी श्री एस. एस. जोधा ने स्वास्थ्य विभाग के वीकली आयरन व फॉलिक एसिड सप्लीमेंटेशन (ूपेि) कार्यक्रम पर जिले में किए जा रहे कार्यो पर स्लाईड प्रजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए कहा कि देश में 50 प्रतिशत किशोर-किशोरियों में एनीमिया एक बडी समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए राज्य में स्वास्थ्य विभाग के सान्निध्य में गत 25 जुलाई से साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बडे आशाजनक परिणाम सामने आ रहे है, जिससे किशोरियों में रक्तक्षीणता की समस्या में कमी आई है। विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक की किशोरियों को प्रति सप्ताह सोमवार को आयरन व फोलिक एसिड की गोली का सेवन महिला अध्यापक के निर्देशन में करवाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि आंगनवाडी केंद्रों पर महिलाओं को आयरन व फोलिक एसिड की गोली दी जा रही है। इस गोली को आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा महिला अध्यापकों को भी लेना चाहिए जिससे इस गोली के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर कर लोगों में जागरूकता लाई जा सके।
प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जेड बी मिर्जा, जिला मातृ एवं शिशु कल्याए अधिकारी अधिकारी श्री एस. एस. जोधा एवं उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास अधिकारियों एवं अन्य के बीच परिचर्चा में विभिन्न समस्याओं पर संवाद हुआ। इस अवसर अवर उप पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीमती संगीता तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एस के सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्री महावीर सिंह, ब्लॉक महिला एवं बाल विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!