अजमेर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देशानुसार आगामी 10 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने समस्त उपखंड अधिकारी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, प्राचार्य गल्र्स कॉलेज, दयानंद महाविद्यालय, श्रमजीवी महाविद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम/ द्वितीय/ प्रारंभिक शिक्षा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाने के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए लिखा है।