सिर्फ कचरा साफ करने से भारत स्वच्छ हो जायेगा?

उज्जवल जैन
उज्जवल जैन

भारत के बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ सबके इंतजार को समाप्त कर ही दिया । कुर्सी सँभालने से लेकर अब तक की इस अल्प अवधि में उन्होंने विदेश यात्राएँ की , सकारात्मक वार्तायें भी की , भारत में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव प्रयास भी किये । मगर  “स्वच्छ भारत अभियान ” की शुरुआत कर इसे जनआन्दोलन बनाने का सामर्थ्य जो मोदी ने किया है , वो बेहद अनुकरणीय है ।
इस बीच यह प्रश्न उठता है कि सिर्फ कचरा साफ करने से भारत स्वच्छ हो जायेगा ? देश की तमाम समस्यायें दूर हो पायेगी ?
आज देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अनेक चुनौतियों का आभास होता है , उन चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर लक्ष्य को यदि प्राप्त कर लिया जाये तो भारत को “सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ ” कहने में कोई संकोच नही होगा ।
2 अक्टुम्बर को महात्मा गाँधी के जन्म दिवस पर इस अभियान की शुरुआत की गयी । अहिंसा के पथ पर चलकर बापू ने स्वत्रंतता संग्राम की बागडोर संभाली थी । क्या हम उस बापू के आदर्शो एवम पथ चिन्हों का भली – भाँति अनुसरण कर रहे है ?
देश को आज सिर्फ कचरे की सफाई की आवश्यकता नही है , अपितु देश को आज “भ्रष्टाचार,आतंकवाद, हिंसा , , बेरोजगारी ,महंगाई जैसी अनेक समस्याओ की सफाई की आवश्यकता है । भ्रष्टाचार आज अपनी जेड मजबूत कर देश भर में अपने पाँव पसर चुका है , महंगाई अपनी चरम सीमा पर है , आतंकवाद और हिंसा दिनोदिन बढती जा रही है । किसी ने उक्त पंक्तिया ठीक लिखी है –
ये कैसे कहा की हम स्वत्रंत हो गये,
” हिंसा और आतंकवाद ” पर उतारू हम हो गये ।
“भ्रष्टाचार” की अंधी दौड़ में हम ,
बिना ही कफ़न के दफ़न हो गये ” ।
देश को आज इन समस्याओ की सफाई की आवश्यकता है । आवश्यकता है मानसिक रूप से विचारो की सफाई की । कूड़े कचरे को साफ करने से भारत सोने की चिड़िया नही बनेगा , मगर तमाम राष्ट्रीय एवम सामाजिक समस्याओ को हटा इस देश की सफाई कर दी जाये तो वो दिन दूर नही ‘ जब भारत विश्व गुरु के सिंहासन पर आरूढ़ हो समस्त विश्व को ललकारने में सक्षम हो जायेगा एवम एक संगठित एवम वास्तविक रूप से स्वच्छ राष्ट्र बन पायेगा । इसे जनआंदोलन बना प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य का बोध करा सकारात्मक सोच के साथ समस्याओ की सफाई कर इस देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए ।
– उज्जवल जैन , सरवाड

error: Content is protected !!