देश में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है

petrol 2013-1-19क्रूड की करंट वेल्यु = $50/barrel and $1=Rs.63/-
1 Barrel =(159 litres) क्रूड ऑइल @ $50 =Rs.3150/-
1 लिटर क्रूड ऑइल भारत खरीदता है (3150/159) =19.80 रुपयों में ,
1 लिटर पेट्रोल के लिए चाहिए नेट क्रूड आयल 0.96 लिटर @19.80 = 19.00 RS./-
अब क्रूड आयल में से एक लिटर पेट्रोल कन्वर्ट करने
की फिक्स्ड कॉस्ट होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट मिलाकर) यानी वेरिएबल कॉस्ट रूपये 19.00 रूपये + फिक्स्ड कॉस्ट 6 रूपये = 25.00 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है, अब उसमे केंद्र सरकार के excise, custom जैसे टॅक्स लगते है 25% जितने यानी 6 रूपये यानी कुल मिलाकर हुए 31 रूपये और उपर से फिर राज्य सरकार के टॅक्स जैसे VAT
जिसे हम एवरेज 15% गिने तो होते है 5 रूपये यानी कुल मिलाकर होते है 36 रूपये
और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरो को पर लिटर 90 पैसे कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 37 रूपये लेकिन फिर भी आज भी हमे तो पेट्रोल मिल रहा है 65 रूपये में ( िशकायत है,सरकारी आयल कंपनियों से जो अपने को तो लॉस में ही बता रही है) बिच का कमिशन ही तो उडाये जाते है लेकिन फिर भी बोलते है हमने दाम कम किये…

टी मनवानी अानंद,मुम्बई

error: Content is protected !!