जयपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान
प्रमुख मुद्दा सूर्य नमस्कार का विरोध

-रेणु शर्मा, जयपुर / राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में सूर्य नमस्कार के आदेश के बाद राज्य में विरोधी माहोल गरमा गया जिसका फायदा कुछ उठाने के लिये कुछ साम्प्रदायिक ताकते सामने आ रही हैं।
गौरतलब हैं कि जोधपुर सहीत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लोग जयपुर पंहुचने की तैयारी कर रहा हैं जिसमें उनका प्रमुख मुद्दा राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में सूर्य नमस्कार के आदेश को लेकर होगा । जोधपुर सहीत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों का सूत्रों से पता चला हैं राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों सहित देश के प्रमुख मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग जयपुर की तरफ कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। स्कूलों में सूर्य नमस्कार के आदेश को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न सामाजिक संगठन एक बैनर के तले इकठ्ठे होगे जिनका प्रमुख मुद्दा सूर्य नमस्कार का विरोध करना होगा। जानकार सूत्रों के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय के जयपुर जमा होने के कारण जयपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खडा कर सकता हैं। दूसरी और जोधपुर से भी नदवी की अगुवायी में अपनी विभिन्न मंागों को लेकर जिस बेनर तले ये लोग जयपुर पंहुच रहे हैं उस बैनर का मुखियंा आतिक गोरी केन्द्रिय खुफिया एंजेन्सि का सरदर्द पह चुका हैं साथ ही इस समय सूर्य नमस्कार का मामला भी चल रहा हैं ऐसी स्थिति में जयपुर के सुरक्षा महकमे को पूरी तरह सचेत रहना होगा।
1.क्यों खास हैं यह संस्थान-
जयपुर के कुछ अखबारों में जिस संगठन की अगुवावी की खबर छपी थी वो संस्थान केन्द्रिय खुफिया विभाग सहीत जयपुर के सी.आई.डी. जोन की नजर में भी है।क्योकिं इस संस्थान मेें पहले भी कई प्रतिबंधित संगठनों के असामाजिक तत्वों के रहने की जानकारी खुफिया विभाग को मिली थी जोधपुर के एक समाचार पत्र तरूण राजस्थान में इस घटना के खुलासे के बाद उन लोगों को फरार कर दिया गया था।
2.सीमी का सरगना रह चुका हैं संगठन का मुखिया-
खुफिया सूत्रों के मुताबिक मारवाड मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी का जनरल सेकेट्री पूर्व में प्रतिबंधित संगठन सीमी का प्रमुख कार्यकर्ता रह चुका हैं साथ ही इस संस्थान में चलने वाली गतिविधियों पर कई बार सवालिया निशान लग चुके हैं।
3.संगठनों के पास विदेशों से आता हैं पैसा-
मारवाड मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी की शाखाये पूरे देश में फैली हुई हैेेें अस संगटन के पास गुजरात, बैंगलोर, साउदी अरब, पाकिस्तान सहीत कई मुस्लिम देशों से पैसा आता हैं। पैसा लेने की पूरी जानकारी केन्द्रिय खुफिया विभाग सहीत राज्य के खुफिया विभाग को है। लेकिन कानून का जानकार संगठन का मुखिया अभी कानूनी पकड से दूर हैं।