
इन दिनों देश के युवाओ में एक ही नाम बहुत लोकप्रिय है “मोदी” । ऑफिस हो या चाय की थड़ी,शादी समारोह हो या कॉलेज कैंपस सभी जगह इन्ही की चर्चा है.उनका प्रभावी व्यक्तित्व, सकारात्मक एटीट्यूड युवाओ को बहुत आकर्षित करता है. यहाँ तक की उनके हाथ जोड़ने, अभिवादन करने का ,हर अंदाज अपने आप में निराला है.उनका भाषण और रैली ऐसे होती हे जैसै किसी विश्व प्रसिध्द सेलिब्रिटी का लाइव “शो” हो।
वो जहा भी जाते है विश्व का कॉर्पोरेट जगत उनकी विकासवादी छवि के कारण उनका स्वागत करता है.
मोदी जी आधुनिक तकनीक का विशेष इस्तेमाल करते हे चाहे किसी देश के राष्ट्रपति के साथ” सेल्फ़ी” लेनी हो या डिजिटल बोर्ड का उपयोग करते हुए विदेशी भाषाओ में फर्राटेदार भाषण पड़ना हो .फेस बुक हो या व्हट्सउप हर पेज या ग्रुप में उनकी चर्चा हे उनकी हर फेसबुक पोस्ट को चंद घंटो में लाखो- करोडो लाइक मिल जाते है. .ये “टेक्नो फ्रेंडली” छवि युवाओ को बहुत पसंद है.
.जब बात हो स्टाइल की तो उनके “मोदी कुर्ता ” हो या “मोदी जैकेट” युवाओ में बहुत लोकप्रिय है .उनके कुर्ते के रंग, डिजाइन और फेब्रिक अपने आप में अलग और आकर्षक होता है जो की उनके खास डिजायनर द्वारा डिजाइन किया जाता है .कई बड़े बड़े ब्रांड उनके जैसे जैकेट और कुर्ते मार्केट में लाँच करते हे.
मोदीजी के वादे और अभियान भी खास हे जैसे की बुलेट ट्रैन,स्टेचू ऑफ़ यूनिटी, स्मार्ट सिटी ,मेक इन इंडिया,स्वच्छ भारत,जनधन योजना.ये सभी योजनाये भारत को अन्तर्राष्ट्र्य स्तर पर एक अच्छी छवि प्रदान करती है इन योजनाओ से लगता है की आने वाला भारत विश्व मै कुछ खास होगा.
मोदी जी के चाय बेचने से लेकर संघ के प्रचारक तक और गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने के किस्से लोग बड़े चाव से सुनते और सुनाते हे उन के जीवन के ऊपर किताबे लिखी जाती है जो हर बुकस्टाल पर मिल जाती है.
भले ही जनता के सामने मोदी जी कैसे भी रहे परन्तु सभी जानते हे व्यक्तिगत जीवन में मोदी जी एक सन्यासी की तरह जीवन जीते है १८ घंटे काम करते हे समय पर काम, अनुसाशन, नैतिकता जैसे संस्कार उनके जीवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से आये हे जो जनता को बेहद प्रभावित करते हे.वो हर योजना बनाने से पहले स्वयं उसका पूरा अध्ययन करते है और उस विषय के अनुभवी विशेषज्ञों से अच्छी तरह समझते है.
नरेंद्र मोदी को “युवाओ” ने बहुत पसंद किया और सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए उनका जम कर प्रचार करते हुए अकल्पनीय विजय दिलवाई. नरेंद्र मोदी में उन्हें अपना नेता नज़र आता है इसलिए सिर्फ उन्हें देख कर वोट दिया है और बहुमत से जिताया है ताकि वो स्वतन्त्र रूप से निर्णय ले सके. देश युवाओ को उनसे से बहुत उम्मीदे हे। अब देखना ये हे की किस तरह मोदी देश के युवाओ के सपनो पर खरे उतारते है. वैसे आने वाला राजनैतिक समय युवाओ का हे जो पुरानी व्यवस्थाओ को बदल कर नयी और “क्रिएटिव” राजनीती को लाएंगे ।गए वो दिन जब लालच देकर युवाओ को रेलियो में भीड़ दिखने के लिए ले जाया जाता था और लुभावने वादो से उन्हें लुभाया जाता था. अब युवा राजनैतिक जागरूक हो गया है अच्छे बुरे का भेद समझने लगा हे खुद आगे हो कर अपने नेता का समर्थन करता हे.युवाओ को पार्टी से कोई लेना देना नहीं उन्हें अच्छा व्यक्ति चाहिए।
– अंकुर सोनी
जिला -अजमेर
7737784791