अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं

c p koliभारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक सच्चे देश भक्त, दलितों व पिछड़ों के मसीहा, कमजोरों के रहबर, उच्चकोटि के विद्वान, महान दार्शनिक होने के साथ-साथ निर्भीक पत्रकार, लेखक व प्रसिद्ध समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जात-पात, ऊंच-नीच, छुआछूत, असमानता जैसी प्रचलित सामाजिक व्यवस्था खत्म करने में लगा दिया। करोड़ों दलितों व पिछड़े लोगों की नर्क व जिल्लत भरी जिंदगी को जड़ से उखाड़ फैंक कर उन्हें समानता की कतार में लाकर खड़ा कर देना किसी साधारण व्यक्ति का नहीं महान योद्धा का ही काम हो सकता है

इंजीनियर सी पी कोली
जिला अध्यक्ष, जेडीयू
अजमेर

error: Content is protected !!