उत्तराखंड आपदा राहत कार्य में घोटाले के सबूत

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी
पिछ्ली कांग्रेस सरकार का उत्तराखंड आपदा राहत कार्य में घोटाले के सबूत सामने आये हे । राहत कार्य के नाम पे लोगो के साथ क्रूर मजाक, स्कूटर में डीजल के फर्जी बिल, हेलीकॉप्टर में ईंधन भरने के फर्जी बिल, और राहत के पैसे से महंगे होटल में मटन और रसगुल्ले खा रहे थे अफसर । कांग्रेस के लिए शर्म की बात । और राहत कार्य में राजनीति हावी रही 7500 रूपये प्रतिदिन की होटल किराया । 394 रूपये प्रति लीटर दूध खरीदा सरकार ने । वास्तव में उत्तराखंड में राहत के नाम पे लोगो के साथ क्रूर मजाक हुवा हे इसमें और भी बहुत घोटाले हे । यह सभी खुलासे एक RTI याचिका से हुई । एक बड़े खुलासे में होटल के बिल उत्तराखंड में बाढ़ आपदा आने के एक महीने पहले की तारीख के पाये गए हे । यह केसी राहत भेज रही थी कांग्रेस सरकार । उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने राहत कार्य में भाग लेने की परमिशन मांगी तब कांग्रेस सरकार ने इसका मुद्दा बनाया था । जब जनता और यात्री मुसीबत में भूखे प्यासे थे उनका सब कुछ लूट गया बर्बाद हो गया एक एक बिस्किट का पैकेट 100 रूपये में बिक रहा था और एक रोटी की कीमत 100 रूपये थी जब केसी राहत पहुच रही थी सरकार । राहत कार्य कैसे होते हे यह जम्मू कश्मीर में नरेंद्र मोदी ने कर के दिखाया जहा उत्तराखंड से कही गुना भयावह स्थिति थी 3 मंजिल तक जम्मू में पानी भरा था और लोगो को राहत वास्तव में मिल रही थी। अब्दुला सरकार भी उस समय राहत कार्य सुचारु रूप से नहीं कर पा रही थी तब यही मोदी सरकार कश्मीर में दिल खोल के कार्य कर रही थी बिना भेदभाव के । कांग्रेस को किसी पे आरोप लगाने के पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। हेमेन्द्र सोनी bdn

error: Content is protected !!