इधर कांग्रेस परेशान और उधर हाफिज सईद हैरान

sunil darda
sunil darda
मोदीजी की लाहौर यात्रा से कल से कांग्रेस छटपटा रही है और भद्दे भद्दे अल्फ़ाज़ इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस की विदेश नीति के तुर्रम नेता मनीषतिवारी, आनंद शर्मा और मणीशंकर अय्यर …. इनकी भाषा देख कर तो लगता है कि प्रधानमन्त्री मोदीजी पाकिस्तान क्या गये, इन पर कोई वज्रपात हो गया । ऐसा ही वज्रपात हुआ है पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद पर, जो मोदीजी के वहां रहते कुछ बोल नही सका और उनके जाते ही फट पड़ा है कि पाकिस्तान के दुश्मन की ऐसी मेंहमाननवाजी क्यों की गयी ?

भाषा हाफिज और कांग्रेस की एक जैसी है … तड़प एक जैसी है.. बस फ़र्क़ इतना है कांग्रेस खुद वकालत तो करती है पाकिस्तान से अच्छे रिश्तों की मगर प्रधानमन्त्री मोदीजी अगर ऐसा कर रहै है तो क्यो ?

आतंकी हाफिज सईद और कांग्रेस की एक जैसी जुबान देख का साबित होता है कि इनका DNA एक ही है । कांग्रेस की तकलीफ यह है कि जिस जनसंघ, भाजपा और मोदीजी को ये मुसलमानो का घोर शत्रु प्रोजेक्ट करते रहे हैं, उस पार्टी के प्रधान्मन्त्री मोदी जी पाकिस्तान कैसे चले गये ? वो भी बिना किसी प्रोप्रगन्डा के । इन कान्ग्रेसीयों को अब चिन्ता सता रही है कि अब ये मुस्लिमों से वोट किस मुंह से मांगेंगे ?

कांग्रेस मोदी से सवाल पूछने से पहले खुद बताये कि वो खुद दाऊद और आतंकी हाफिज सईद को लाने में नाकामयाब क्यूँ रही ? क्या कांग्रेस के समय में कभी पाकिस्तान की घुसपैठ नही हुई या कभी कोई आतंकी हमला नही किया गया पाकिस्तान द्वारा ?

प्रधानमन्त्री मोदीजी पाकिस्तान बेशक गए मगर 3 घंटे पहले वो अफ़ग़ानिस्तान की संसद में पाकिस्तान को लताड़ भी आये थे । जो डिप्लोमेसी कांग्रेस 60 वर्ष में नही कर पाई, वो मोदीजी ने कर दी, यह बात कांग्रेसीयों का हाजमा खराब किये दे रही है ।

मोदीजी पाकिस्तान से रिश्तों में अचंभित करते रहे हैं शुरू से और इसलिए लगता है दाऊद और आतंकी हाफिज सईद के लिए भी किसी दिन कोई अचम्भा जरूर देखने को मिलेगा यही डर इनको सता रहा है ।

*** सुनील दरडा ***
http://sunildarda.blogspot.in

error: Content is protected !!