उज्जैन कुम्भ शानदार व्यवस्था, शानदार यात्रा

IMG-20160513-WA0013IMG-20160513-WA0014सिंहस्थ कुम्भ उज्जैन को लेकर कई दिनों से सोशल मिडिया में लोगो ने तरह तरह की अफवाहे और अव्यवस्थाओ जो माहोल बनाया हुआ वो कितना सही हे यह आपको वँहा जाने पर ही पता चल गया आख़िरकार इस प्रकार की अफवाहे फेलाकर यह लोग क्या साबित करना चाहता हे में गत कई दिनों से सोशल मिडिया में देख रहा हु की कुछ हमारे ज्यादा हि समझदार हमारे शुभचिंतक लिख रहे हे की कुम्भ में आंधी तूफान आने से अव्यवस्थाओ का माहोल फेल रखेह इतने लोग मर गए साधुओ के बीच तलवारे चली लोग परेशान गाडिया 20 से 30 किलोमीटर दूर खड़ी कर रहे हे कुम्भ में कीचड़ ही कीचड़ कई तरह की भ्रांतिया फेलाकर लोगो में दहशत का माहोल पैदा कर रहे हे मुझे लगता हे की ऐसे लोग भारत में गलत पैदा हो गए इन्हें तो पाकिस्थान में होना चाहिए अगर एक कोई सच्चा ही हिन्दू होता तो शायद कभी भी ऐसी भ्रांतिया नही फेलाता बल्कि और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करता । में अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझता हु की मुझे कुम्भ में जाने का शुभावसर प्राप्त हुआ रात्रि में 8 बजे पुष्कर से निकला और सुबह 3.30 पर उज्जैन पहुंचा तो वँहा की व्यवस्थाओ को देखकर दंग रह गया हमारी गाड़ी उज्जैन में प्रवेश करते ही पुलिसकर्मियों ने शानदार स्वागत करते हुए कुम्भ के मार्ग दर्शन देकर नक्शे का पर्चा दिया गाड़ी बिना रोके टोके शिप्रा जी के पास पहुंची वँहा पार्किंग में खड़ी करने के बाद आराम से स्नान कर महाकालेश्वर के दर्शन किये किसी भी तरह की कोई परेशानी और दिक्कतों का सामना नही करना पड़ा पग पग पर पुलिस कर्मी मदद को तत्पर मौजूद थे हर कोई सेवाभाव से अपनी डयूटी को अंजाम दे रहे थे कुम्भ की व्यवस्थाओ को देखकर लग रहा था जेसे हम स्वर्ग में घूम रहे हे गर्मी से बचने के लिए सड़को पर कार्पेट बिछाकर उन्हें पानी से बार बार गिला कर रहे थे तो जगह जगह ठंडे पानी की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था आराम करने के लिए जगह जगह टेंट लग रखे थे।कुम्भ में सफाई व्यवस्था शानदार थी गन्दगी का कई नामोनिशान तक नही अगर आपने गलती से सड़क पर कचरा फेंक भी दिया तो आपको कोई कुछ नही कहेंगे वँहा मौजूद उज्जैन के लोग या कर्मचारी अपने हाथो से कचरा उठाकर रवाना हो जाएगा और आपको बस अपनी गलती पर शर्मिंदा होना पड़ेगा।उसके बाद हम ओंकारेश्वर गए तो वँहा भी बहुत ही अच्छी और शानदार व्यवस्था देखने को मिली हालाँकि ओनकरेश्वर में दर्शन के लिए लम्बी लाइने जरूर लग रखी थी लेकिन दर्शन आराम से हुए दुकानदारो ने यात्रियों के लिये जगह जगह पानी की और हवा के लिए अपने स्तर पर पंखे लगाकर इस पुनीत कार्यो में सेवा देकर अपने आपको काफी पूण्य के भागीदार बन रहे थे दर्शन के लिए लाइनों में खड़े लोगो को आगे होकर उनके पास जाकर ठन्डे पानी की बोतले दे रहे थे।जूते चप्पल भी आपके निशुल्क रखकर दर्शन के बाद अपनी आप पहुंचा रहे थे।कहते हे की इस कुम्भ की तैयारी में राज्य की सरकार पांच वर्षो से लग रखी थी और उज्जैन ओरोंकारेश्वर की तस्वीर ही बदल दी अरबो रूपये के शिवराज सरकार ने विकास कार्य करवाकर मध्यप्रदेश के लोगो का ही नही पुरे देश के लोगो का दिल जित लिया हर कोई यही कहता हे की सी एम हो तो शिवराज सिंह जेसा कुम्भ में लोगो को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नही हो उसके लिए सी एम शिवराज सिंह खुद तो पूरी नजर रख रखे हे बल्कि अपनी पूरी सरकार को व्यवस्थाओ में लगा रखा हे।इतने बड़े महा कुम्भ मेले में इस प्रकार की व्यवस्था को देखकर हर कोई इसकी सराहना कर रहा हे ।इसलिए भाई लोगो आपसे निवेदन हे की आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दे।और समय निकालकर कुम्भ मेले में जाकर पूण्य के भागीदार जरूर बने।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!