अजमेर, 10 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्य क्षेत्रा में संशोधन किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उप खण्ड अधिकारी अजमेर के पास अब अजमेर दक्षिण के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदभार रहेगा। जबकि उप खण्ड अधिकारी पुष्कर के पास पुष्कर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदभार रहेगा।