महाराष्ट्र में किसने किसे धोखा दिया

ओम माथुर
1. शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी को। भाजपा के मुकाबले आधी सीटें भी नहीं जीतने के बावजूद ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद मांगकर।
2. विपरीत विचारधाराओं के बावजूद शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस ने गठबंधन कर महाराष्ट्र की जनता को।
3.अजित पवार ने पहले अपने चाचा शरद पवार को। जब विधायकों की उपस्थिति शीट को समर्थन पत्र बताने के लिए अपने साथ ले गए।
4. दूसरी बार पवार ने देवेंद्र फडनवीस को। जब एनसीपी के सारे एमएलए अपने साथ बता दिए।
5. देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को यह बता कर कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत है
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को। बिना कैबिनेट बैठक के महाराष्ट्र से रातों-रात राष्ट्रपति शासन हटा दिया और इसके लिए अपनी आपातकालीन शक्ति का इस्तेमाल किया।
7.महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देश के संविधान के साथ। जिन्होंने बिना बहुमत की परख किए, सुबह-सुबह फडनवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री की शपथ दिला दी ।
8.राजनीति में धोखाधड़ी का महाराष्ट्र में सिलसिला क्या अब थम जाएगा। क्योंकि शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस की मिलीजुली सरकार में भी धोखाधड़ी के आसार तो बने ही रहेंगे।

ओम माथुर/9451415379

error: Content is protected !!