आने वाला कल हमें आर्थिक चुनौतियों के दौर में ले जाने वाला है। कुछ का रोजगार कम हो गया, कुछ की आय अचानक कम हो गई, कुछ की सैलरी कम हो गई होगी या हो सकती है..* *याद रखें कि ये हालात हमारी वजह से नहीं आए हैं.. ख़ुद को दोष न दें..न हार अपमानित महसूस करें…रास्ता नज़र नहीं आएगा लेकिन हिम्मत न हारें.. कम से कम खर्च करें…अपनी मानसिक परेशानियों को लेकर अकेले न रहें…दोस्तों से बात करें.. रिश्तेदारों से बात करें.. किसी तरह का बुरा ख़्याल आए तो न आने दें…इस स्थिति से कोई नहीं बच सकता। धीरे धीरे खुद को पहाड़ काट कर नया रास्ता बनाने के लिए तैयार करें। हमें हर हाल में जीना है, कल के लिए।*
*जिंदगी परिवर्तनों से ही बनी है, किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं बल्कि उसे स्वीकार करें! कुछ परिवर्तन हमें सफलता दिलाएंगे तो कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगें।*
बस यूँ समझिए कि हम साँपसीढ़ी खेल रहे थे, 99 पर साँप ने काट लिया है, लेकिन हम गेम से बाहर नहीं हुए हैं। क्या पता कब सीढ़ी मिल जाए।फिर जिंदगी के खेल में आगे बढ़ जाये…साथ बनाये रखें….अपना ध्यान रखें।
*गिरीश बाशानी 9829105964*
चंदुमल पेठे वाला मदार गेट
अवतार अगरबत्ती श्री टॉकीज