कोविड 19 के संक्रमन काल में लोगों को धन्यवाद कहें और अपनी क्रतज्ञता जतायें पार्ट 2

डा. जे.के.गर्ग
धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको दूसरों से हमेशा अच्छा व्यवाहर करने के लिये प्रेरित किया था | सच्चाई तो यही है कि अच्छे व्यवाहर का कोई आर्थिक मूल्य भलें ही नहीं हो पर अच्छा व्यवाहर करोड़ों लोगों के दिल को खरीदने की शक्ति रखता है |

धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको दूसरों से हमेशा अच्छा व्यवाहर करने के लिये प्रेरित किया था | सच्चाई तो यही है कि अच्छे व्यवाहर का कोई आर्थिक मूल्य भलें ही नहीं हो पर अच्छा व्यवाहर करोड़ों लोगों के दिल को खरीदने की शक्ति रखता है | धन्यवाद दें अपने पति /जीवन साथी कोउसके सहयोग- विश्वास एवं आपके प्रति उनके समर्पण के लिये | धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको कठिन समस्याओं का सकारात्मकता के साथ सामना करने के लिये प्रेरित किया एवं उन्हीं के होंसलाबंदी की वजह से आपको सफलता और विजयश्री मिली थी | धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको विफलता मिलने के बाद भी सकारत्मक सोच के साथ आगे बढ़ते चल कर आपके लक्ष्यों को हाँसिल करने की प्रेरणा दी जिसकी वजह से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके |

डा.जे.के.गर्ग,

सन्दर्भ—मेरी डायरी के पन्ने,संतों के प्रवर्चन |

error: Content is protected !!