एक निवेदन

शिव शंकर गोयल
अब जबकि लाखों कुशल-अकुशल मजदूर, कर्मचारी बेरोजगार होकर वापस गांवों-कस्बों में लौट गए है और उन्हें काम की भी आवश्यकता है. इधर केन्द्र सरकार भी उनके लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना लेकर आई है. इसी कडी में श्री पीयूष गोयल रेल मंत्री ने भी कहा है कि मनरेगा के तहत ऐसे लोगों को रेलवे काम देगी तो क्यों न इस अवसर का लाभ उठाते हुए हम सभी केन्द्र एवं राजस्थान सरकार को निवेदन करे कि वे 1. रींगस-खाटूश्यामजी 2 सुजानगढ-सालासर और 3. पुष्कर-मेडता रोड रेलवे लाइनों को स्वीकृति प्रदान कर जल्दी से जल्दी काम शुरू करवादे.
इन योजनाओं में एक उत्साहजनक बात और भी है कि कई सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं मसलन श्याम मित्र मंडल, सालासर भक्त मंडल आदि भी बडे उत्साह से तन-मन-धन से इसमें अपना सहयोग प्रदान करेगी ऐसी उम्मीद है. कृपया इस प्रस्ताव को वाट्सअप, फेसबुक पर आगे बढायें.

शिव शंकर गोयल

error: Content is protected !!