स्वतंत्रता संग्राम में Hindustan Socialist Republican Association के योध्दाओं को नमन

शिव शंकर गोयल
स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के युगांतकारी दलों के अलावा उत्तरी भारत के कुछ क्रांतिकारियों ने चन्द्र शेखर आजाद के नेतृत्व में Hindustan Socialist Republican Association का गठन किया था जिसमें सरदार भगत सिंह, भगवती भाई-भगवती चरण बोहरा-, उनकी पत्नि दुर्गा भाभी, सुख देव,राज गुरू, यशपाल, बटुकेश्वर दत्त, सुशीला दीदी, जयदेव, अहसान ईलाही, आचार्या लज्जावती आदि कई क्रंतिकारी शामिल थे. आजादी की लडाई में इन क्रंतिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान था. आज स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ पर इनको शत शत नमन !

शिव शंकर गोयल

error: Content is protected !!