क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन ?

dr. j k garg
गणपतिबप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ इस नारे के साथ देश में जगह जगह गणपति की मूर्ति विसर्जित की जाती है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से अगले 10 दिन तकगणपति को वेद व्यास जी ने भागवत कथा सुनाई थी। इस कथा को गणपति जी ने अपने दाँत से लिखा था। दस दिनतक लगातार कथा सुनाने के बाद वेद व्यास जी ने जब आंखें खोली तो पाया कि लगातार लिखते-लिखते गणेश जी का तापमान बढ़ गया है। वेद व्यास जी ने फौरन गणेश जी को पास के कुंड में ले जाकर ठंडा किया। इसीलिए भाद्र शुक्ल चतुर्थी को गणेश स्थापना की जाती है ।

संकलन कर्ता एवं प्रस्तुति करण—–डा. जे. के.गर्ग संदर्भ—- मेरी डायरी के पन्ने, विभिन्न पत्र पत्रिका ये संतो के प्रवर्चन आदि | Visit our Blog—-gargjugalvinod.blogspot.in

error: Content is protected !!