अखिल भारतीय पत्नि पीडित दिवस मनाइयें

हास्य-व्यंग्य

शिव शंकर गोयल
दिनांक 13 जून सन 2021 को एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार लॉक डाउन के दौरान घरों में पुरूषों के साथ होने वाले अत्याचारो में वृध्दि हुई है.
यह तो अपने समृध्द गुजरातके कुछ पत्नि पीडितों की दूरदर्शिता थी कि उन्होंने वहां 23 जून सन 1989 को ही अखिल भारतीय पत्नि पीडित संघ की स्थापना करली और वह प्रति वर्ष 23 जून को संघ का स्थापना दिवस मनाते आएं है.
समय पर आपको बता दिया है ताकि सनद रहे और वक्त-बेवक्त काम आएं.

error: Content is protected !!