कोरना संक्रमन की महामारी में सच्चे वारियर्स देवदूत डॉक्टर्स

( भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डॉक्टर्स डे -एक जुलाई) part 1

j k garg
डॉक्टर्स की समाज के प्रति अमूल्य सेवा और योगदान के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने के लिये प्रति वर्ष भारत में 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डाक्टर्स डे) मनाया जाता है | भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिधान चन्द्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिये 1 जुलाई को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर इसे मनाया जाता है । डॉ.बी.सी.रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था। डा.रॉय ने 1911 में एक चिकित्सक के रुप में अपने चिकित्सा जीवन प्रारम्भ किया था। वो एक प्रसिद्ध चिकित्सक तथा प्रख्यात शिक्षाविद् होने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी भी थे | महात्मा गांधी के सम्पर्क में आने के बाद वे भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के नेता बने और उसके बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य मंत्री बने। इस दुनिया में अपनी महान सेवा देने के बाद 80 वर्ष की आयु में 1962 में अपने जन्मदिन के दिन ही उनकी मृत्यु हो गयी। उनके सम्मान में वर्ष 1976 में उनके नाम पर डॉ.बी.सी. रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रारम्भ किया गया।

error: Content is protected !!