हास्य-व्य़ंग्य

यह तब की बात है जब गांव-गांव जाकर परिवार नियोजन अभियान चलाया जा रहा था. ऐसे ही एक मौकें पर जब यह टीम एक गांव में सभी ऑपरेशन योग्य पुरूषों को निपटाकर जाने लगी तो कुछ नवयुवक उनके पास आकर जिध्द करने लगे कि आपने गांव के सभी वयस्क पुरूषों के ऑपरेशन कर दिए है. चलो, यह तो ठीक बात है लेकिन अब पीछे, गांव में, कोई उल्टा-सीधा होगया तो पुलीस तो हमें ही पकडेगी न, तंग करेगी, मारेगी-कूटेगी. इसलिए आप तो हम लोगों का भी ऑपरेशन करदे.