R S V P

शिव शंकर गोयल
अधिकांशत: शादी-विवाह के निमंत्रण पत्र इंगलिश में छपवाये जाते है. इसमें गणेशजी के चित्र के साथ उनकी स्तुति तो संस्कृत में होती है बाकी कार्ड अंग्रेजी में होता है जिसके नीचे बांये कोने में R S V P लिखा होता है.
एक महानगर की हाउसिंग सोसायटी में अलग 2 प्रांतों के लोग बात कर रहे थे. वहां इस विषय पर चर्चा चल पडी. केरल के माधवन साहब का कहना था R S V P का मतलब है शादी के खाने में रसम, सांभर, वराव्यू, और पायसम है.
वही गुजरात के डाह्या भाई बोले R S V P रो मतलब छै रोटी, शाक, वाल, अणि पत्रा. ऐसे मौके पर पंजाब के कोहली साब कैसे चुप रहते ? बोल पडे. ओय ओय ! तुसी की गल्ला कर रयासी ? इसका मतलब है रम, स्काच, वोदका और पटियाला पेग.
महाराष्ट्रके श्री काले साहब का कहना था मीनू में रसमलाई, शिखन्डा, वाडी अणे पूरनपोली आहे.
और आखिर में मारवाडी बोला भायां शादी का कारड म्है R S V P रो सीधो सो मतलब है रूप्पया समेत वेगा पधारज्यो. ईशारें में लिखा हुआ है.
By the way, just for information. R S V P is a French word in Roman script and stands for Re’ponde Sil Vous Plait- रपोंदे सिल वू प्ले- means If possible, kindly acknowledge. (बोलने में आखिरी का व्यंजन silent होता है)

शिव शंकर गोयल

error: Content is protected !!