इसी कडी में IIT-BHU ( Indian Institute Of Technology-Banaras Hindu University ) देश का पहला ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज होने जा रहा है जो बीटेक की पढाई अंग्रेजी माध्यम की बजाय हिन्दी में कराने जा रहा है.
इसी तर्ज पर अब मेडीकल की पढाई भी हिन्दी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में पढाने की मांग की जा रही है, जोकि उचित ही है.
यह भी खबर है कि देश के 8 राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुछ चुनी हुई इंजीनियरिंग की ब्रांचों की शिक्षा देने की शुरूआत हुई है.