दुनिया में भोले भाले इंसान को मुर्ख और पथ भ्रष्ट वाली मशीन का नाम हैं सत्ता लोलुप राजनीतिज्ञ, फर्जी संत मौलवी पादरी आदि | इसीलिए विवेकशील आदमी को उनके झूठे वादों प्रलोभनों से बचना होगा | सभी परमात्मा के बन्दों का फर्ज है कि वो परस्पर भाईचारा स्नेह सौहार्द कायम करें घृणा मनमुटाव नफरत नहीं | वतन के हवा पानी में नफरत डर का जहर नहीं घोलें |
जे. के. गर्ग
पूर्व संयुक्त निदेशक कालेज शिक्षा जयपुर