रचाया श्री विष्णु से विवाह

तमाम रीति-रिवाजों से सारी रस्में है निभाई,
भगवान विष्णु के साथ जिसने शादी रचाई।
कलयुग की आज वो फिर बन गई मीराबाई,
ईश्वरीय भक्ति भावो से ‌जो चर्चाओं में आई।।

जयपुर नरसिंह पुरा ग्राम की जो रहने वाली,
तीस वर्षित लड़की प्रतिमा से शादी रचाली।
विनायक संगीत ‌मेहंदी हल्दी रस्म सब हुआ,
सात फेरों के साथ सुहाग सिंदूर भी भर ली।।

बैंड-बाजों के संग-संग जहां बारात भी आई,
कन्यादान एवम् विदाई की रस्म भी निभाई।
पं. शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ शादी कराई,
जो आज दुनिया में चर्चा का विषय बन गई।।

ग्राम के मन्दिर से दूल्हा बनाकर लाई वो घर,
जिसका कन्यादान किया वो मां रतन कंवर।
वास्तविक बात है ये ०८ दिसंबर-२०२२ की,
जिनको पूजता है सारा संसार यह हर-प्रहर।।

‌बिल्कुल साधारण है जिनकी लाइफ स्टाइल,
माता है गृहणी एवं पिता बीएसएफ रिटायर।
राजनीति विज्ञान से एम. ए. किया है आपने,
मांगलिक दोष को दूर करने हेतु चुना ये वर।।

रचनाकार ✍️
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com

error: Content is protected !!