आया क्रिसमस का त्योंहार
सब खुशियाँ मनाओ अपार।
आऐ प्रभु यीशु अपने द्वार
सब खुशियाँ मनाओ हजार।।…२
एक यहूदी बढ़ई के घर जन्में प्रभु यीशु ।।…२
बेथलेहेम मरियम के गर्भ
जन्में है प्रभु यीशु।
ईसा से बनें यीशु मसीहा सबके कहलाएं।।…२
12 वर्ष उम्र में यरुशलम में आएं यीशु।।…२
2 दिन ज्ञान चर्चा करके
कहां चले गए यीशु।
यें बात नही जानता कोई कहा गए प्रभु यीशु।।..२
30 वर्ष अवस्था में यरुशलम यूहन्ना दीक्षा ली।।..२
दीक्षा के पश्चात अपनी
शिक्षा सब लोगों को दी।
षड्यंत्र रचा विरोधियों ने उन्हें क्रूस पर लटका दिया.२
रविवार को यरुशलम प्रवेश इसे पाम संडे कहते है।
शुक्रवार को दी थी सूली उसे गुडफ्राइडे कहते है।
आया क्रिसमस का त्योंहार
सब खुशियाँ मनाओ अपार।।।।।।।
रचनाकार- ✍️
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com