हो जाओ तैयार साथियों फिर कोविड़ से लड़नें को,
जिनपिंग ने खोलें है बोर्डर फिर तबाही मचाने को।
२०० करोड़ों की आवाजाही होने वाली है जहां को,
आनें वाला है सैलाब फिर से हाहाकार मचाने को।।
न्यू वैरिएंट BF. 7 से जाना जा रहा आज जिसको,
जिसके खौंफ की लहर डरा रही सम्पूर्ण विश्व को।
सोच-समझकर घर से निकलना पहचानना इसको,
ना जानें क्या हो गया आजकल चीन-वासियों को।।
मना रहा पहला दिन चीन नव वर्ष २१ जनवरी को,
जो अमावस से शुरु होता समाप्त २० फरवरी को।
चंद्रमा-आधारित कैलेण्डर मानते चीन में लूनर को,
जिसका तीन साल मिलान कर मनाते नववर्ष को।।
ख़बर यह देख पढ़ा हूं में इस पत्रिका अखबार को,
ओमिक्रोन का सब वैरिएंट है हल्के ना लो इसको।
BA.5.2.1.7 कहा जाता सम्पूर्ण नाम से जिसको,
दो अरब कोविड़ स्प्रेडर तैयार है चीन से जानें को।।
न कोई आए न कोई जाए छोड़कर देश भारत को,
अपना स्वदेशी सामान खरीदें नही बेचें किसी को।
बचना और बचाना साथियों ख़ुद को और देश को,
भीड़ भाड़ का हिस्सा न बनें ध्यान रखें मास्क को।।
सैनिक की कलम
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com