बीमा बिना क्या जीना

आज ही कराओ अपना जीवन बीमा,
जिसकी सब देश में बहुत ही महिमा।
पता ना चलता पलभर का किसी का,
क्या मालुम कब श्वास हो जाऍं धीमा।।

ज़िन्दग़ी के साथ एवं ज़िंदगी के बाद,
यह जीवन बीमा देता सभी का साथ।
सिखाया है सब को जीने का अंदाज,
सोचें और समझे सभी आज ये बात।।

चाहे गाँव व शहर वृद्ध-बच्चे या युवा,
जिसका खुला है बीमा फायदा हुआ।
मैच्योरिटी अवधि, चाहे डेथबेनिफिट,
पाॅलिसी धारक को मिला है पूरा हक।।

०१ सितम्बर १९५६ स्थापना दिवस,
जोखिम कॅवर, प्रीमियम भरे हर वर्ष।
इसमें अनेंक प्लान होते-रहते ऐलान,
ना कोई निर्वश अच्छी इसकी सर्विस।।

कभी होती नही है उसके घर में साॅंझ,
लेवें LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक प्लान।
इसके सिवाय नही विश्वसनीय कंपनी,
सुनिश्चित करके दो पाॅलिसी भुगतान।।

सैनिक की कलम ✍️
गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com

error: Content is protected !!