नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आप अग्रणी नेता,
1945 के बाद आप अचानक हो गए लापता।
स्वतन्त्रता सेनानियों में सबसे मशहूर हुए आप,
जानकीनाथ बोस पिता प्रभाती देवी थी माता।।

कई रूकावटे आई इस महापुरुष के जीवन में,
क़ौमी एकता का झण्डा फहराया इस बोस ने।
फ़ौज का गठन करके आज़ाद हिंद नाम दिया‌,
भारत का संघर्ष पुस्तक भी लिखी है आप ने।।

आठ भाई एवं छ बहनों में नवें नम्बर पर आप,
ओड़िशा के कटक शहर में रहते थे सब साथ।
पिताजी इनके पेशे से थे समृद्ध सफल वकील,
स्वामी विवेकानंद को मानते होती रहती बात।।

सबका प्यारा हमारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस,
इतिहास पन्नों में अंकित है भाषण ऐसा दिया।
कहा “तुम मुझे ख़ून दो में तुम्हे आज़ादी दूंगा”,
बहुत संघर्ष किया और सभी को प्रेरणा दिया।।

सारासच या झूठी ख़बर है सुभाषचंद्र बोस की,
विमान दुर्घटना में जान‌ गयी सुलझी ना गुत्थी।
भारत की पहचान बनें दिल्ली चलो नारा दिया,
युवाओं में भरी शक्ति ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति।।

सैनिक की कलम ✍️
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
[email protected]

error: Content is protected !!