ऐ इंसान…

संभल जा अब भी ऐ इंसान, क्यूं करता है नाहक यूं अभिमान

प्यार से आया तू जग में, प्यार लुटाता जा
दुखियों के दर्दो गम तू मिटाता जा इतना तो कर ही सकता है अरे ऐ नादान
क्यूं करता है नाहक यूं अभिमान …।

कंकड़-पत्थर जमा कर ले तू जितने भी
साथ न ले जा पाएगा कुछ भी ये जान ले
फिर क्यूं है इतना परेशान
अरे ओ अंजान
क्यूं करता है नाहक यूं अभिमान ….. अरे संभल जा अब भी ऐ इंसान, क्यूं करता है नाहक यूं अभिमान।00

– श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!