मां का अपार प्यार-दुलार गर गूगल पर मिले
तो मुझे बताना यार
दोस्तों की सलाह-मशवरा और उनके साथ लगाए ठहाके- कहकहे
गर गूगल पर मिले तो बताना यार
बड़े-बुजुर्गों के दिल से निकली दुआ,
आशीर्वाद उनके बेशकीमती तजुरबात
और नि:स्वार्थ बेइंतहा मोहब्त गर मिले गूगल पर
तो जरूर बताना यार।
मशीन आखिर मशीन ही होता है
दिलों के जज्बात औरअहसासात किस एप से डाउनलोड होंगे और किस प्लेस्टोर से डाउनलोड किए जाएंगे गर मालूम हो तुम्हें तो
जरूर
बताना यार,
गूगल ,फेसबुक हो या इंस्टाग्राम ये सब नए जमाने के चोंचले है
ये सब जीवन के लिए तो हो सकते हैं
पर ये सब जीवन नहीं हैं
न ही
हो सकते हैं
मुझे बस यही कहना था यार…कि गूगल पर
सब कुछ नहीं मिलता,
जिंदगी तो कतई भी नही, यार…..कतई नहीं। 00
– श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’