पुलिस दिवस पर मेरी चार पंक्ति उन्हीं के नाम

पुलिस कर्मी
*********
चाहे गर्मी हो या ठंड चाहे वृष्टि हो या तूफान
झेलकर विपदाएं कर्तव्यों को पूरा करते हैं ,
पुलिस कर्मियों के ही बदौलत सुरक्षित है हम
उनकी बहादुरी को दिल से सेल्यूट करते हैं हम।
गोपाल नेवार,’गणेश’सलुवा, खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल ‌। 9832170390.

error: Content is protected !!