
एक दिन वक्त अनुसार स्वयं ही मुरझा जायेंगे,
बुजुर्ग माता-पिता के साथ वक्त गुजारा करो
एक दिन साथ छोड़कर स्वयं ही चले जायेंगे।
यदि वृद्ध अवस्था में कम दिखाई देने लगे तो
उस वक्त सहारा मिलने पर वे ख़ुश हो जायेंगे,
फिर तुम्हें दोबारा मौका मिले या ना मिले
ऐसे मौके का पछतावा पन ही रह जायेंगे।
यदि तुम्हें छोड़कर इस जहां से वे चले गए तो
याद रखना एक दिन कमी महसूस होने लगेंगे,
जितनी भी हो सके प्यार से ही पेश आया करो
तय है एक दिन दीवार पर तस्वीर नज़र आयेंगे।
गोपाल नेवार, गणेश,
सलुवा खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर,
पश्चिम बंगाल। 9832170390.