वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराए में छूट बहाल करें न करें बयान देते रहिए … अच्छा लगता है //

हमारा अनुरोध है कि आप लोग यह समाचार देना न छोड़िएगा। कभी विभाग तो कभी रेल मंत्री के हवाले से समाचार देते रहिए कि शीघ्र ही वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए मॅ छूट की सुविधा को बहाल किया जाएगा, अच्छा लगता है। इससे आस बंधती है, भरोसा पैदा होता है कि चलो रेलवे मंत्रालय हम वरिष्ठ नागरिकों को भूले नहीं है। हमें रेल किराए में मिलने वाली छूट की उन्हें याद है, बस बेचारे फिर से लागू भर नहीं कर पा रहे हैं।
छह वर्ष पूर्व कोरोना की वजह से वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रेल किराए में मिलने वाली सुविधा बंद करने की बाध्यता के बाद से मैंने खुद पिछले तीन-चार सालों के दरमियान पचीस- तीस से अधिक बार रेल किराए में छूट को बहाल करने का समाचार पढ़ा है, सुना है। और हर बार यही पाता हूं कि अभीवयंग्य- विनोद//
वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराए में छूट बहाल करें न करें बयान देते रहिए … अच्छा लगता है //
— श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’
एक निश्चित अंतराल से समय-समय पर संचार के विभिन्न माध्यमों के सहारे वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट को बहाल न करने का समाचार देने के लिए हमारे रेल विभाग साथ ही जनप्रतिनिधियों को समस्त वरिष्ठ नागरिकों की ओर से मैं साधुवाद देना चाहता हूं।
हमारा अनुरोध है कि आप लोग यह समाचार देना न छोड़िएगा। कभी विभाग तो कभी रेल मंत्री के हवाले से समाचार देते रहिए कि शीघ्र ही वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए मॅ छूट की सुविधा को बहाल किया जाएगा, अच्छा लगता है। इससे आस बंधती है, भरोसा पैदा होता है कि चलो रेलवे मंत्रालय हम वरिष्ठ नागरिकों को भूले नहीं है। हमें रेल किराए में मिलने वाली छूट की उन्हें याद है, बस बेचारे फिर से लागू भर नहीं कर पा रहे हैं।
छह वर्ष पूर्व कोरोना की वजह से वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रेल किराए में मिलने वाली सुविधा बंद करने की बाध्यता
के बाद से मैंने खुद पिछले तीन-चार सालों के दरमियान पचीस- तीस से अधिक बार रेल किराए में छूट को बहाल करने का समाचार पढ़ा है, सुना है। और हर बार यही पाता हूं कि अभी इस सुविधा को बहाल करने पर विचार हो रहा है। सुविधा बहाल नहीं हुआ है।
हां, एक बात की दाद देनी पड़ेगी कि हर बार नए तरीके, नए दृष्टिकोण से अभी लागू न करने वजह की प्रस्तुति मुझे बेहद अच्छा भाता है।
वैसे भी वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में छूट देने की सुविधा कोई मंत्रियों, सांसद-विधायकों के भत्तों-सुविधाओं की बढ़ोत्तरी का मसला थोड़ी न है, जो बिना शोर शराबा, बिना आपत्ति और बिना किसी बाधा के सभी दलों द्वारा आसानी से हर्षध्वनि, तालियों की गड़गड़ाहट एवं मेज थपथपाते हुए पारित हो जाए!!
अंत: माननीय जी जी, छूट बहाल करना नहीं है, पर बहाल न करने की मजबूरियों को बताने की नौटंकी जारी रखिएगा।
यहां अब मुझे बशीर बद्र का एक शेर लिखने का मन हो रहा है — “दुश्मनी लाख सही, खत्म ना कीजे रिश्ता,
दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहिये” धन्यवाद। 00इस सुविधा को बहाल करने पर विचार हो रहा है। सुविधा बहाल नहीं हुई है।
हां, एक बात की दाद देनी पड़ेगी कि हर बार नए तरीके, नए दृष्टिकोण से अभी लागू न करने वजह की प्रस्तुति मुझे बेहद अच्छा भाता है।
वैसे भी वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में छूट देने की सुविधा कोई मंत्रियों, सांसद-विधायकों के भत्ते, पेंशन तथा अंन्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी का मसला थोड़ी न है, जो बिना शोर शराबा, बिना आपत्ति और बिना किसी बाधा के सभी दलों द्वारा आसानी से हर्षध्वनि, तालियों की गड़गड़ाहट एवं मेज थपथपाते हुए पारित हो जाए!!
अंत: माननीय जी जी, छूट बहाल करना नहीं है, पर बहाल न करने की मजबूरियों को बताने की नौटंकी जारी रखिएगा।
यहां अब मुझे बशीर बद्र का एक शेर लिखने का मन हो रहा है — “दुश्मनी लाख सही, खत्म ना कीजे रिश्ता,
दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहिये” धन्यवाद। 00
— श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’