मां-बाप है वो।

जिन्हें एक रोटी मांगूंगा
तो वो चार-चार दे जायेंगे
कोई और नहीं मां-बाप है वो।
जिन्हें छोटी सी बीमारी बताउंगा
तो वो ढ़ेर सारी दवाएं ले आएंगे
कोई और नहीं मां-बाप है वो।
जिन्हें मंहगी सामाग्री भी मांगूंगा
तो वो अपनी जरूरतें छोड़ पूर्ण करेंगे
कोई और नहीं मां-बाप है वो।
ख्याल कुछ इस तरह करेंगे
वो अपना ख्याल रखना छोड़ डालेंगे
कोई और नहीं मां-बाप है वो।
लोग अगर विरुद्ध भी हो जायेंगे
तो वो हमेशा साथ ही खड़े रहेंगे
कोई और नहीं मां-बाप है वो।
यदि कोई अपशब्द भी कहेंगे
तो वो सारी दुनियां से लड़ जायेंगे
कोई और नहीं मां-बाप है वो।
गोपाल नेवार,
गणेश, सलुवा खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर,
पश्चिम बंगाल।   9832170390.

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!