आपसी भाई चारा और शान्ति पूर्वक रहने की सलाह दी

ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक बहुत ही ख़ास मीटिंग का आयोजन किया. जिस में प्रशासन ने अजमेर में पकीज़ा मीट शॉप पर हुए एक बहुत ही अफ़सोसनाक और बहुत ही दर्द भरे हादसे को बहुत ही गंभीरता से लेकर कुरैशी समाज के बहुत ही गणमान्य और बुद्धिजीवी प्रभुत्व लोगों की एक मीटिंग लेकर सभी को आपसी भाई चारा और शान्ति पूर्वक रहने की सलाह दी और कहा के सभी लोगों को समझना चाहिये के गुस्सा तो क्षण भर का ही होता है लेकिन अपने पीछे छोड़ जाता है बर्बादी और हमेशा रेह जाने वाला पछतावा.
ऐसी पेहेल अजमेर ज़िला. पुलिस प्रशासन द्वारा शायद पहली बार हुई है. प्रशासन द्वारा अपने ज़िलें के और हर एक समाज की बेहतरी के लिये यह मीटिंग बहुत ज़रूरी थी और प्रशासन की इस पेहेल के साकारात्मक नतीजे अवश्य निकलेंगे. अजमेर ज़िला प्रशासन इस बेहतरीन पेहेल के लिये बधाई का पात्र है. हम सभी अजमेर वासीयों की तरफ से ज़िला कलेक्टर साहब को. पुलिस अधीक्षक महोदया को ADM सिटी साहब को और प्रशासन के तमाम सम्बंधित अधिकारीयों को इस बाबत बहुत बहुत बधाई. हम अजमेर वासियों से भी बिनती और गुज़ारिश और उम्मीद करते हैं के हम अपने गुस्से पर क़ाबू रखें. और शान्ति पूर्वक अपना जीवन गुज़ारें.
आप का अपना
( सैयद रब नवाज़ जाफ़री
समाजसेवी 
तारागढ़ अजमेर)
error: Content is protected !!