सरकारी कर्मचारियों को सरकार 55साल की उम्र में रिटायर कर देगी. और फिर उस के बाद उसी रिटायर कर्मचारी को वापस संविदा पर ड्यूटी पर रख लेगी जिस की तनख्वाह भी नहीं देनी पड़ेगी बस पंन्द्रेह बीस हज़ार रूपये पे करेगी और रिटायर कर्मचारी ख़ुशी ख़ुशी वापस अपनी ड्यूटी करेगा. जैसे के अभी साठ साल के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को संविदा पर रख लेती है. और कर्मचारी ख़ुशी ख़ुशी ड्यूटी करते हैँ. सरकार की यही पॉलिसी है. अभी भी रिटायर कर्मचारी संविदा पर ड्यूटी कर ही तो रहे हैँ. इस प्रकार सरकार कर्मचारियों पर कुठाराघात कर रही है. उस को पता है के यही कर्मचारी जिस को अभी सरकार हज़ारों रूपये 70/8090 हज़ार रूपये पे कर रही है यही कर्मचारी रिटायर होने के बाद 18/20हज़ार रूपये में ख़ुशी ख़ुशी काम करेगा. और युवाओं को नौकरी देने की बात तो लॉलीपॉप के सिवा और कुछ नहीं है. और कभी फिर एक झटके में कर्मचारियों को ठेकेदार की गोद में बैठा दिया जायेगा.सैयद रब नवाज़ जाफ़री
पूर्व ज़िला अध्यक्ष
राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ अजमेर राजस्थान